उदयपुर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को कैलाशपुरी पहुंच कर महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले तथा दर्शनार्थियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग, बेरिकेटिंग, पेयजल सुविधा, सफाई व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री मेहता मंगलवार सुबह करीब 10.15 बजे कैलाशपुरी पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने देलवाड़ा मार्ग पर की गई पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन किया। बड़गांव उपखण्ड अधिकारी निरमा विश्नोई, तहसीलदार हितेष त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारियों को यथासंभव पार्किंग बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार के समीप चल रहे बेरिकेटिंग कार्य का अवलोकन किया। महिला-पुरुष दर्शनार्थियों के लिए पृथक-पृथक पंक्तियों के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने अवगत कराया कि करीब 2 किलोमीटर तक बेरिकेटिंग की जा रही है। इसके मध्य तीन-चार स्थलों पर ब्लॉक बनाए जा रहे हैं, ताकि व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। जिला कलक्टर ने पूरे बेरिकेटिंग मार्ग पर जगह-जगह पेयजल व्यवस्था, चल शौचालय आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार तथा निकासी द्वार का भी अवलोकन करते हुए व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को अपने कुछ स्वयंसेवक बाहर की व्यवस्था के दौरान पुलिस से समन्वय के लिए भी नियुक्त करने को कहा।

जिला कलक्टर पहुंचे कैलाशपुरी, महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों का लिया जायजा
ram