भीलवाड़ा। महाशिवरात्रि व महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेलों व कार्यक्रमों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट जसमीत सिंह संधू ने 26 फरवरी से 28 फरवरी तक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। आदेशानुसार उपखंड मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा दिव्यराज सिंह चुंडावत, तहसीलदार नगर विकास न्यास नीरज रावत तथा भेरूलाल सुथार का. तहसीलदार भू अभिलेख को भीलवाड़ा शहर एवं उपखंड क्षेत्र भीलवाड़ा तथा दिनेश कुमार साहू तहसीलदार भीलवाड़ा को हरनी महादेव भीलवाड़ा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार त्रिवेणी संगम एवं बीगोद के लिए मांडलगढ़ तहसीलदार बसंत कुमार पांडे, तिलस्वा के लिए बिजोलिया तहसीलदार ललित कुमार डीडवानिया को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास चिमनलाल मीणा व नायब तहसीलदार परमजीत सिंह भाटी को आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी व सतर्कता बरतेंगे। सभी उपखंड मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मंदिर व मेला स्थल आदि के आसपास तालाब आदि के लिए बैरिकेडिंग करवाई जाने व आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए आदेशित किया गया है।