जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

ram

-पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान, अवैध कनेक्शनों को हटाने के निर्देश

चित्तौड़गढ़। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को लेकर निर्देश

जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अवैध कनेक्शनों पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें तत्काल हटाने तथा नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना एवं बजट घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से पीएम सूर्यघर योजना, कृषि कनेक्शन एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। रंजन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के तहत जिले में मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया।

जिला कलक्टर ने रसद विभाग से खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के नामांकन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ने निर्देश दिए कि इस योजना में सभी पात्र व्यक्तियों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से पेंशन सत्यापन, पालनहार योजना एवं अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। उन्होंने पशुपालन विभाग से पशु मंगला बीमा योजना, गौशालाओं के पंजीकरण एवं अन्य योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों एवं ई-फाइल निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का शीघ्र एवं समयबद्ध समाधान किया जाए।

जिला कलक्टर ने सभी विभागों से अपने कार्यों को प्राथमिकता देने और निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी विकास योजनाओं का सही एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, उपवन संरक्षक राहुल झांझरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, रसद, शिक्षा, उद्यान विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *