जिला कलेक्टर ने ली रीट परीक्षा-2024 को लेकर अधिकारियों की बैठक

ram

-परीक्षा को लेकर सभी व्यवस्थाएं हो चाक चौबन्द-जिला कलेक्टर

-जिले में 13 परीक्षा केन्द्रों पर 27 व 28 फरवरी को होगी परीक्षा

-अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक एवं फेस रेकग्निशन से होगा सत्यापन

जैसलमेर। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने रीट परीक्षा से जुडें अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द रखें। उन्हांने कहा कि रीट परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ आयोजन के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर दी गई है एवं सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। जिला कलेक्टर सिंह ने मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के 27 व 28 फरवरी को आयोजन के सम्बन्ध में नियुक्त एरिया, जोनल अधिकारी एवं केन्द्र पर्यवेक्षकों की बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि वे रीट परीक्षा के लिए जारी एस.ओ.पी. की अक्षरशः की पालना सुनिश्चित हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होने एरिया,जोनल अधिकारी एवं केन्द्र पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए कि वे आज से ही परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं बारीकी से देख ले।

उन्होने बताया कि रीट परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ आयोजन के लिए सभी अधिकारीयों को ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जा चुकें है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसा राम ने बताया कि जिले में 13 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी जिसमें कुल 8202 परीक्षार्थी भाग लेगें। उन्हांने बताया कि 27 फरवरी को प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक लेवल प्रथम के परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। वहीं इसी दिन दूसरी पारी में दोपहर 3 बजे से सायं 5ः30 बजे तक लेवल-2 के परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। 28 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक लेवल-2 की परीक्षा एक पारी में होगी।

एक घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार होगा बन्द

रीट परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार परीक्षा समय से एक घण्टे पूर्व बन्द हो जाएगा एवं इसके बाद परीक्षार्थी को प्रवेश नही दिया जाएगा। उन्होने परीक्षार्थियों से आह्वान किया कि वे परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा समय से दो घण्टे पहले ही पहुंच जाए।

अभ्यर्थियों की होगी बायोमेट्रिक जांच

परीक्षा केन्द्रों पर पहली बार परीक्षार्थियों का सत्यापन बायोमेट्रिक एवं फेस रेकग्निशन से होगा। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति भी अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी।

अनुचित साधनों के उपयोग पर कड़ी सजा

परीक्षा केन्द्र पर अनुचित साधनों का उपयोग किए जाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए अध्युपाय) अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रूपये तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल अचल सम्पति कुर्क जब्ती का प्रावधान है। अतः कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग नही्र करें।

इनकी रहेगी मॉनिटरिंग

परीक्षा निष्पक्ष कराने के लिए केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, फिल्ड सुपर वाइजर, पेपर कॉर्डिनेटर प्रत्येक केन्द्र पर तैनात रहेगे। वही 3 केन्द्रों पर एक फ्लाईंग कम ओएमआर कॉर्डिनेटर, 5 केन्द्रों पर एक जोनल अधिकारी एवं 10 केन्द्रों पर 1 एरिया अधिकारी तैनात रहेगें। जो परीक्षा की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 2-2 पुरूष एवं महिला पुलिस सुरक्षा कर्मी तथा 2-2 होमगार्ड सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगें। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसी टीवी कैमरा से प्रभावी निगरीनी रहेंगी। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन नरेन्द्र पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामनिवास शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह सहित केन्द्र पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *