कोटा। भामाशाह मंडी में सोमवार को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर हड़ताल का असर साफ़ दिखा। कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त पूरी तरह ठप रही, जिससे एक ही दिन में 20 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ। किसानों को भी नीलामी न होने से परेशानी उठानी पड़ी। व्यापारियों की प्रमुख मांग कृषक कल्याण फीस को समाप्त करने की है।

भामाशाह मंडी में हड़ताल से 20 करोड़ का कारोबार प्रभावित, जानें किराना बाजार और सर्राफा बाजार के ताज़ा भाव
ram