टोंक। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा ने सोमवार को जिले में संचालित देवनारायण योजना के तहत उपखंड उनियारा में संचालित राजकीय देवनारायण आदर्श छात्रावास उनियारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भडाणा ने छात्रावास मे उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही, विभिन्न कमियों को लेकर छात्रावास अधीक्षक को सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय देवनारायण बालक छात्रावास उनियारा में अगले वित्तीय वर्ष से शत-प्रतिषत बच्चों का प्रवश सुनिश्चित करने एवं विभागीय दिशा-निर्देशों की पालना करने पर जोर दिया।
भड़ाणा ने इंडोर गेम, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं महापुरुषांे की जयंतियों का आयोजन कर छात्रों के सर्वागीण विकास की बात कही। इसके बाद उन्होंने टोंक शहर में संचालित देवनारायण गुरुकुल योजना के अंतर्गत सेंट सोल्जर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां विद्यार्थियों से संवाद कर छात्रावास में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, टोंक के उपनिदेशक करतार सिंह मीना, जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया उपस्थित रहीं। अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा ने किया छात्रावासों का निरीक्षण
ram