बूंदी। आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा तथा बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्यों की गति बढाएं तथा सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। साथ ही नौनेरा पेयजल परियोजना की प्रगति के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत निगम के अधिकारी स्वीकृत किए गए तीन नए जीएसएस के संबंध में नगर परिषद के साथ समन्वय बनाकर जमीन चयन की प्रकिया को जल्द पूरा करें।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बजट में स्वीकृत घाट का बराना में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र के लिए जमीन आवंटन करवाया जाए। जिले में एसडीआरएफ के तहत हुए सभी मरम्मत कार्यों का भुगतान शीघ्र हो। सांसद व विधायक कोष से करवाए गए कार्यों के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाए जाएं और माडा के कार्यों में प्रगति लाई जाए। पीएम आवास के लिए निर्धारित लक्ष्यों को विशेष प्रयास कर अर्जित किया जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता के.के. शुक्ला, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत मीणा, सीएडी के अधिशाषी अभियंता अरविंद मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



