जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ram

बालोतरा। पशुपालन, गोपालन डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए समयबद्धता, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ दायित्व निभाएं और योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करें।
प्रभारी मंत्री ने रविवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बालोतरा जिले से संबंधित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।
बैठक में जिला प्रभारी सचिव हरी मोहन मीणा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, सिवाना विधायक हम्मीर सिंह भायल, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक हरी शंकर, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, जनप्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी मंत्री कुमावत ने अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी विभागीय अधिकारी जनहितकारी योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए सक्रियता प्रदर्शित करें।
बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा
बैठक में बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के सम्बन्ध में भूमि आवंटन/उपलब्धता/चिन्हीकरण की स्थिति, भूमि आवंटन एवं निर्माण कार्य से पूर्व संस्थानों को प्रारम्भ किये जाने के लिए वैकल्पिक/किराये के भवनों का चयन, विभिन्न विभागों के सम्बन्ध में वर्ष 2024-25 के लिए की गयी बजट घोषणाओं की प्रगति, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति की स्थिति एवं आवश्यक कार्य योजना, राइजिंग राजस्थान के एमओयू के क्रियान्वन की स्थिति एवं जिले से सम्बंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए इनके बारे में विस्तार से निर्देश दिए गए।
बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में तेजी लाएं
प्रभारी मंत्री कुमावत ने निर्देश दिए कि योजनाओं के लिए आवश्यक भूमि चिन्हीकरण एवं आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित मानकों के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर भूमि चयन एवं आवंटन सुनिश्चित किया जाए।
पेयजल प्रबंधन एवं ग्रीष्म ऋतु की पूर्व तैयारी पर जोर
प्रभारी मंत्री ने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति प्रबंधन को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए और कहा कि पेयजल संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं जलदाय विभाग समय रहते प्रभावी रणनीति तैयार करें, जल स्रोतों की मरम्मत एवं जल वितरण व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए।
जिले से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचा, ग्रामीण विकास एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में दक्षता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करें तथा जिले के विकास में गतिशीलता लाएं।
प्रभावी क्रियान्वयन के ठोस निर्देश
प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने स्पष्ट किया कि सरकार बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की हर स्तर पर सतत निगरानी कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन त्वरित गति से किया जाए एवं गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजन तक पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *