धौलपुर। राज्य मंत्री गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने रविवार को राज्य के बजट वर्ष 2025-26 की घोषणाओं के त्वरित और समयबद्ध क्रियान्वयन एवं पिछले बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री बेढम ने विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं और योजनाओं पर विभागवार चर्चा की।
अधिकारियों से जानी टाइमलाइन, समयबद्ध काम करने के निर्देश
प्रभारी मंत्री बेढम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से शुरू करते हुए एक-एक कर सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से योजनाओं के पूर्ण होने के लिए समयसीमा की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं में प्रत्येक विधानसभा में नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य में व्यवहार्यता एवं सुगमता का ध्यान रखा जाये। राष्ट्रीय राजमार्ग 123 से राष्ट्रीय राजमार्ग 11 बी धौलपुर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से राज्य राजमार्ग 2 ए पर बायपास के संबंध में प्रगति पर जानकारी ली। उन्होंने राजाखेड़ा में कृषि मण्डी और जारह में ग्रिड सब स्टेशन हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी विभाग राज्य सरकार की मंशा अनुरूप बजट घोषणाओं 2025-26 के त्वरित क्रियान्वयन हेतु अग्रसक्रिय ढंग से कार्य करें। उन्होंने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति जानी। प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं के मध्येनजर संबंधित विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी लेते हुए नियमित समीक्षा किए जाने हेतु कहा। उन्होंने प्रत्येक विभाग को समयबद्ध लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पूर्व बजट घोषणाओं के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा की गई घोषणाओं की अब तक की प्रगति तथा नवीन बजट जमीन आवंटन, शिलान्यास, वित्तीय स्वीकृति, प्रशासनिक स्वीकृति सहित अन्य कार्यो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में बजट घोषणा संबंधी कार्यो मे, समय पर कार्य आदेश जारी करने, समय पर पूर्ण करने, समय समय पर मॉनिटरिंग करने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं बजट घोषणा संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला एवं राज्य स्तर पर अवगत कराने के निर्देश दिये जिससे कि समस्या का समाधान किया जा सके। बैठक में जिला कलक्टर निधि बी टी ने राज्य सरकार द्वारा बजट 2025-26 में धौलपुर जिले से संबंधित घोषणाओं के बारे में प्रभारी मंत्री के साथ जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला और संबंधित विभाग के स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी।
’प्रेस वार्ता को किया सम्बोधित’
बैठक से पूर्व प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। इस दौरान विधायक बाड़ी जसवंत सिंह गुर्जर, जिला कलक्टर निधि बी टी, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना भी उपस्थित रहे। पत्रकारों के सवालों के जवाब में प्रभारी मंत्री बेढम ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट घोषणाओं में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र 10-10 करोड़ की लागत नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य कराये जायेंगे। सम्पूर्ण राज्य में 20 लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, 1 हजार नये ट्यूबेल और 1500 हैण्डपंप लगाये जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा संवेदनशील निर्णय लेते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1 हजार 250 रूपये प्रतिमाह किया जायेगा। मा नेत्र वाउचर योजना के अन्तर्गत कामगार वर्ग की आंखों की जांच कर निशुल्क चश्में प्रदान किये जायेंगे। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु 35 हजार स्कूटी प्रदान की जायेगी। बजट घोषणाओं में गेंहू की एमएसपी खरीद पर बोनस राशि बढ़ाकर 150 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। धौलपुर लिफ्ट परियोजना एवं कालीतीर परियोजना के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु 950 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। विश्नौदा, धौलपुर हवाई पट्टी का उन्नयन कर चरणबद्ध रूप से बडे़ हवाई जहाज उतरने योग्य बनाया जायेगा। 1 करोड़ रुपये की लागत से समौला पोखर से खरगपुरा रोड़ तक पक्की सड़क का निर्माण किया जायेगा। रेहना वाली माता एवं लाठ वाली माता मन्दिर के जीर्णाद्धार एवं विकास कार्य कराये जायेंगे। धौलपुर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सिविल ब्रांच और आईटीआई में मेकेनिक और इलैक्ट्रिक व्हीकल के नये ट्रेड्स शुरू होंगे। टाइप वन डाइबिटीज से पीड़ित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से जिला चिकित्सालय में डाइबिटिक क्लिनिक्स और हेमोडाइलिसिस की सुविधा का विस्तार करते हुए जिला चिकित्सालय में इस हेतु 10 बैड्स उपलब्ध कराये जायेंगे। जिले में प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर अन्न के उत्पाद आमजन को आसानी से उपलब्ध करवाने एवं प्रचलन में लाने हेतु मिलिट उत्पाद आउटलेट्स खोले जायेंगे। राजाखेड़ा में कृषि मण्डी खोली जायेगी। बाघ परियोजना करौली-धौलपुर में स्थित चौकी नाका एवं एंटी पोचिंग कैंप में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा सत्येन्द्र पाराशर, नीरजा शर्मा, गिर्राज सिंह मलिंगा, डॉ शिवचरण कुशवाह, सुखराम कोली, रानी सिलोटिया सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री बेढम ने बजट घोषणाओं के त्वरित और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की ली बैठक
ram