चित्तौड़गढ़। जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री, डॉ. मंजू बाघमार ने आज कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2024-25 और 2025-26 के बजट घोषणाओं की समीक्षा करना था। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा की गई और आगामी कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री का विजन है कि सभी बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए ताकि आमजन को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इस बार का बजट “ग्रीन बजट“ के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें विशेष ध्यान महिलाओं, बालिकाओं और समाज के सभी वर्गों के कल्याण पर दिया गया है। चित्तौड़गढ़ जिले के लिए बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गई हैं।
उन्होंने कहा, “यह पहली बार है जब बजट घोषणाओं के साथ ही उनके क्रियान्वयन पर तुरंत कार्य शुरू कर दिया गया है और सभी प्रभारी सचिव एवं प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में जाकर इन घोषणाओं की समीक्षा कर रहे हैं।“ मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, और यह सरकार सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. बाघमार ने बताया कि बालिका और महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए बजट प्रावधानों को विशेष रूप से महत्व दिया गया है और इन योजनाओं को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डॉ. बाघमार ने कहा कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए। सरकारी योजनाओं का उद्देश्य जनता के हित में कार्य करना है और इसके लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा। प्रभारी सचिव भानु प्रकाश एटरू ने भी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकसित राजस्थान की विचारधारा के साथ योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करें। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की क्रियान्विति तथा बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में जिले के लिए घोषित किए गए कार्यों की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की। बैठक में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, विधायक सुरेश धाकड़, अति. पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, रामचंद्र खटीक, रतन लाल गाडरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।