झालावाड़। राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एग्रीस्टैक योजना के तहत आयोजित किए जा रहे किसान रजिस्ट्री शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गांव का कोई किसान विशिष्ट फार्मर आईडी बनाने से शेष नहीं रहे। उन्होंने कहा कि शिविरों का आयोजन निर्धारित समयावधि से प्रारंभ किया जाए। साथ ही शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अवश्य दें।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि शिविरों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु सत्यापन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करें। ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन के सत्यापन से वंचित नहीं रहे। इसी प्रकार जनाधार कार्ड की सीडिंग के कार्य को भी शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं।
जिला कलक्टर ने गिरदावरी के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को 5 मार्च से पूर्व लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में भी अधिक से अधिक लोगों की स्वीकृति जारी करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के तहत् चल रही विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के तहत अवाप्त की गई भूमि के नामान्तरण जल संसाधन विभाग के नाम करवाने संबंधी प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर ने न्यायालयों में ज्यादा समय से लम्बित चल रहे राजस्व अभियोगों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश सभी उपखण्ड अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने ऑनलाईन खाता विभाजन एवं सीमा ज्ञान के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने भूमि अवाप्ति के मामलों, नामान्तरण, इजराय, रोड़ा एक्ट, पीडीआर एक्ट, एलआर एक्ट, धारा 251, धारा 251ए, धारा 136, म्यूटिशन, गैर खातेदारी से खातेदारी, तरमीम के तहत चल रहे प्रकरणों पर चर्चा करते हुए लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भू दयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण उपस्थित रहे। वहीं अन्य उपखण्डों से समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

किसान रजिस्ट्री शिविरों में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर
ram