टोंक। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के तहत राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर एवं जिला प्रभारी सचिव अर्चना सिंह नवीन जिला परिषद के सभागार में रविवार, 23 फरवरी को सायं 4 बजे जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया ने बताया कि बैठक में बजट घोषणा 2025-26 के संबंध में भूमि आवंटन, उपलब्धता एवं चिन्हीकरण की स्थिति, निर्माण कार्य से पूर्व संस्थानों को प्रारंभ किये जाने की वैकल्पिक व्यवस्था, वर्ष 2024-25 बजट घोषणाओं की प्रगति एवं जिले से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा एवं चर्चा की जाएगी।
रविवार को बजट घोषणाओं की समीक्षा करेंगे जिला प्रभारी मंत्री
ram