झालावाड़। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 के सफल क्रियान्वयन के संबंध में शनिवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान परीक्षा संचालन से संबंधित शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों की नियुक्ति, प्रश्न पत्र की प्राप्ति पर कोषागार में सुरक्षित रखने की व्यवस्था, परीक्षा केन्द्रों, संग्रहण केन्द्रों पर पुलिस व होमगार्ड की व्यवस्था, कोषागार से पुलिस थानों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने एवं सशस्त्र गार्ड की व्यवस्था, विडियोग्राफी सहित अन्य बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 की परीक्षाओं का आयोजन 6 मार्च से 9 अप्रेल 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा कुल 116 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिनमें कक्षा 10वीं व 12वीं के कुल 36007 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में की चर्चा
जिले में आगामी 27 व 28 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले में चयनित परीक्षा केन्द्रों, परीक्षार्थियों की संख्या एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए जारी निर्देशों की अनुपालना में अधिकारियों को परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने, नकल एवं अन्य अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने परीक्षा के दौरान व्यापक पुलिस व्यवस्था के निर्देश भी दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हंसराज मीणा, कोषाधिकारी ओमप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर
ram