झालावाड़। जिला रोड़ सेफ्टी टास्क फोर्स एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सड़क दुर्घटनाओं को कम करके लोगों की जान बचाना होनी चाहिए है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। हमारे प्रयासों से अगर एक व्यक्ति की जान भी बचती है तो हमारा उद्देश्य सफल होगा।
उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी से कहा कि इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर सुरक्षित तरीके से यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि आमजन को यह समझाएं कि चालान बनाने का उद्देश्य राजस्व वृद्धि करना नहीं बल्कि लोगों की जान बचाना है। आमजन को हेलमेट लगाने, तेज गति एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन नहीं चलाने हेतु जागरूक करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि गत वर्ष एवं वर्तमान वर्ष की सड़क दुर्घटनाओं की माह वार तुलनात्मक समीक्षा करें। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को कार्यालय में सेल्फी प्वाईंट बनाने एवं लाईसेंस जारी करने वालों के द्वारा हमेशा सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का शपथ-पत्र भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य ऐजेन्सियों के अधिकारियों को सड़कों पर गति सीमा से संबंधित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने शहर में नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले वाहन स्वामियों पर कार्यवाही करने एवं सर्विस लेन पर लम्बे समय से खड़े वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संचालित आईरेड एप्प के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की माह वार तुलनात्मक समीक्षा भी करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कहा कि प्रत्येक 15 दिन में परिवहन विभाग एवं आईरेड एप्स टीम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की जाए। साथ ही ब्लैक स्पॉट पर जाकर दुर्घटनाओं के कारणों की जांच करें ताकि एक ही स्थान पर बार-बार होने वाली दुर्धटना के बारे में पता लगाया जा सके। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने जिले में स्थित महत्वपूर्ण सड़कों की संयुक्त टीम द्वारा मासिक रूप से सड़क सुरक्षा ऑडिट कराकर ऑडिट अनुशंसाओं की समयबद्ध पालना सुनिश्चित कराने की बात कही। उन्होंने इस दौरान जिले में परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही एवं सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश मीणा, अधिशाषी अभियंता हुकुमचन्द मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लेखराज मालव, डीआरएम आईरेड अभिषेक विजय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।