अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अन्ऩ दान महादान है । जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराने से व्यक्ति पुण्य का भागी होता है। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी आज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वाभिमान भोज रसोई के उद्घाटन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को सेवा सम्मान एवं समर्पण के साथ जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करनी चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि स्वाभिमान भोज रसोई सामाजिक समरसता और करुणा का प्रतीक है जहां समाज का कोई भी व्यक्ति भूख से मुक्ति के लिये सम्मान के साथ भोजन प्राप्त करता है । यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने आज प्रातः जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वाभिमान भोज रसोई के शुभारंभ पर फीता काट कर किया । विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा की।
समारोह में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ अनिल सांमरिया ने कहा कि अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में अस्पताल प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओ स्वयं सेवी संस्थाओ एवं भामाशाहो से अस्पताल प्रबंधन में सहायता करने मे अहम भूमिका निभाएं एवं वार्डन को गोद लेकर अस्पताल प्रशासन की सहायता करने का आग्रह किया। उन्होंने जवाहर फाउंडेशन से कार्डियोलॉजी ब्लॉक गोद लेने का आग्रह किया ।