एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार शुक्रवार को चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने चूरू उपखण्ड कार्यालय में सड़क सुरक्षा के संबंध में बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों से को आवश्यक निर्देश दिए। बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के लिए कार्य करें और आवश्यक गतिविधियां आयोजित करें।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने शिक्षा, यातायात, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग, एनएचएआई व सानिवि के अधिकारियों, कर्मचारियों को आपसी समन्वय से महाविद्यालयों/विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं आईआरएडी सिस्टम के आधार पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर प्रवर्तन कार्यवाही करने, बैनर/होर्डिंग, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने, सडक सुरक्षा प्रदर्शनी, सड़क सुरक्षा मेले, क्विज, नुक्कड नाटक, पपेट शो, रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, रिफलेक्टर्स व रिफलेक्टिव टेप आदि लगाने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान तहसीलदार अशोक गोरा, सीबीईओ ओमदत्त सारण, डीटीओ नरेश कुमार, बीडीओ महेन्द्र कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज जयप्रकाश, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, पीए सुरेश कुमार, सरिता वर्मा, सानिवि से हिमांशु, अजय, एनएचएआई से हेमन्त व नरेन्द्र कुमार, मुकेश, कैलाश, मुकेश गीला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *