जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया शिवाड़ महाशिवरात्रि महोत्सव मेले की पूर्व तैयारीयों का निरीक्षण

ram

सवाई माधोपुर। घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग शिवाड़ में 25 फरवरी से 28 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव मेला-2025 की प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने शुक्रवार को मेले की पूर्व तैयारियों का निरीक्षण कर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र शिवाड़ में बैठक आयोजित की।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा की मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को महोत्सव के दौरान 24 घण्टे बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए रिजर्व ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था करने, ट्रांसफार्मर कवर करने, खुले तारों को ढ़कवाने, ढ़ीले तारो को कसवाने के भी निर्देश दिए।
इसी प्रकार मेले के दौरान पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, झूले चकरी के फिटनेस सर्टिफिकेट की जांच करने तथा गोताखोरो की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने पेयजल व्यवस्था के लिए मेले के दौरान एक टैंकर जलदाय विभाग द्वारा एवं तीन टैंकर मंदिर ट्रस्ट एवं एक टैंकर ग्राम पंचायत की ओर से लगवाने के निर्देश दिए। मेले के दौरान श्रृद्धालुओं को आस पास के जिलों से पहुंचने में आसानी हो, इसके लिए रोडवेज की अतिरिक्त बसे जयपुर, टोंक एवं सवाई माधोपुर से शिवाड़ के लिए लगाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस पर रोडवेज के अधिकारियों ने पर्याप्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कहीं। इसके साथ ही जिला परिवहन अधिकारी को मेले के दौरान निजी वाहनों बस, जीप आदि की ओवर लोडिंग रोकने के निर्देश दिए।
खाद्य निरीक्षकों की व्यवस्था:- जिला कलक्टर ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों को महोत्सव के दौरान दुकानों पर खाद्य सामग्री की जांच के लिये फूड इन्सपेक्टर की ड्यूटी लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मेले के दौरान 8-8 घण्टे की ड्यूटी डॉक्टरों की राउण्ड द क्लोक लगवाने एवं एक एम्बूलेन्स मय पर्याप्त दवाईयों के मेडिकल टीम सहित 24 घण्टे लगवाने के चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए।
उन्होंने नगर परिषद् आयुक्त नरसी मीना को निर्देशित किया है कि मेले के दौरान एक अग्निशमन वाहन मय स्टाफ के 24 घण्टे उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करवाए। मोबाईल शौचालय की व्यवस्था भी करने, सफाई कर्मचारियों के लिए निश्चित ड्रेस कोड निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मन्दिर ट्रस्ट की ओर से लगाये जाने वाले कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र जारी किये जाने तथा सीसीटीवी कैमरे आदि की समूचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
दुकानों का आवंटन:- जिला कलक्टर ने कहा कि महोत्सव के दौरान यात्रियों के खान-पान एवं आवश्यक उपयोग की दुकाने लगाई जाए। उन्होंने मेले के दारान लगाई जाने वाली दुकानों को सुव्यवस्थित तरीके से रास्ते को छोड़ते हुए लगवाने तथा दुकानों पर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा कि मेले के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की टीम तैयार है। उन्होंने बताया कि इस बार महिला कांस्टेबल और ट्रैफिक पुलिस की संख्या को बढ़ाया जाएगा ताकि महिलाओं को मेले के दौरान अधिक सुरक्षा मिल सके और सुगम यातायात संचालित हो सके।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, एसडीएम चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, विकास अधिकारी चौथ का बरवाड़ा, ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, सरपंच शिवाड़ प्रेम देवी, ट्रस्ट के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ट्रस्ट पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *