जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा शुक्रवार को योग साधक सम्मान समारोह-2025 बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद जयपुर शहर मंजू शर्मा द्वारा योगाचार्यो, योग साधकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में योग महोत्सव-2024 के आयोजन की श्रृखंला के अन्तर्गत लगातार बिना रूके 1611 मिनट तक योग करके जिन संस्थानों ने कीर्तिमान बनाया था उन 43 संस्थाओं के प्रमुख को सम्मानित किया गया साथ ही योग की टीमों के सभी सदस्यों को योग प्रेरक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष अमित गोयल, क्रीडा भारती के प्रदेश संयोजक मेघसिंह चौहान, कुलभूषण बैराठी सहित योगाचार्यो, योग साधक, समितियों के चैयरमेन, पार्षद एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
गौरतबल है कि नगर निगम ग्रेटर द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित किये गये योग महोत्सव के अन्तर्गत 1611 मिनट तक योग साधकों ने एक ही छत के नीचे बिना रूके बिना थके अखंड योग किया जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा सराहा गया तथा महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को एशिया बुक ऑफ रिकॉडस व इंडिया बुक ऑफ रिकॉडस् से सम्मानित किया गया। जिसके क्रम में शुक्रवार को सम्मान समारोह में योग संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि भारत योग संस्कृति से जुड़ा राष्ट्र है। योग आत्मविकास का सबसे बड़़ा माध्यम है।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि सूर्य नमस्कार सर्वांग योग है तथा वह स्वयं भी योग करते है। मन मजबूत होगा तो शरीर भी मजबूत होगा। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि इस वर्ष भी योग का महाकुंभ आयोजित किया जायेगा तथा वार्डवाईज शिविर आयोजित किये जायेगे। महापौर ने नगर निगम ग्रेटर द्वारा अब तक किये गये नवाचारों, कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और उनके वैश्विक प्रयासों के कारण योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है, जिससे यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय हुआ है।
इन योग संस्थाओं का हुआ सम्मानः-
योग साधना आश्रम बापूनगर, राष्ट्रीय सेविका समिति, पतंजलि योग समिति, योग एड सत्सग भवन, पीस ऑफ माइंड, राष्ट्रीय हठ योगा संस्थान, राजस्थान योग परिषद, शास्त्री नगर, गौतम योगा, शास्त्री योगा, तवसयाम योगा एंड फिटनेस सेंटर, अपेक्स यूनिवर्सिटी, योगास्थली योगा सोसाइटी, ब्रहा्राकुमारी, दर्श योगा, शांति योगा संस्थान, मानस योगा, रश्मि योगा हाउस, योग साधना, सांगानेर, योगापथ योगा संस्थान, योगपथ योग संस्थान, योगोत्कर्ष योग साधना केन्द्र दौसा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर सहित अन्य संस्थाओं को सम्मानित किया गया।