जिले को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए अधिकारी कार्य योजना बनाकर कार्य करें: सरोज बंसल

ram

टोंक। जिला प्रमुख सरोज बंसल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रमुख ने कहा कि टोंक जिले को स्वच्छता मंे अग्रणी बनाने के लिए अधिकारी कार्य योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने गांवों में सड़क व नाली निर्माण, कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। साथ ही, कहा कि पोर्टल पर इसकी जियो टैकिंग की जाएं।
जिला प्रमुख बंसल ने ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था के लिए मोटराइज्ड वाहन खरीदने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। मॉडल पंचायतों में बर्तन बैंक की स्थापना ग्राम पंचायत की निजी आय से की जाएं। पिंक टॉयलेट की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें, जो भी कमियां हो उन्हें समय-समय पर ठीक किया जाएं।
जिला प्रमुख ने विकास अधिकारियों को कहा कि ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर अभियान चलाएं। लोगों की जीवनशैली में बदलाव लाने के प्रयास किए जाएं। इसकी शुरुआत बच्चों से करें, ताकि वे अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने के लिए अन्य लोगों भी जागरूक करेंगे। स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया जाएं। जिला प्रमुख ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, एमजेएसए एवं घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू लोगों को पट्टा वितरण एवं सीएम आवास घुमंतू योजना की विस्तार से समीक्षा की और अधिकाधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के कार्यों में गति लाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में एक ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाए। जिसमें नाली, साफ-सफाई, सड़कें, कचरा संग्रहण वाहन, प्लास्टिक रहित, बर्तन बैंक, पेयजल सुविधा, शौचालय निर्माण, स्वच्छ जलाशय एवं पार्क समेत अन्य सुविधाओं को विकसित किया जाएं। ऐसी पंचायतों में समस्त भवनों की मरम्मत एवं बेहतर रंग-रोगन सुनिश्चित करें। सड़कों का निर्माण मनरेगा, डपटेल से कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसएफसी एवं एफएफसी योजना की भी समीक्षा की। पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन कार्य को शीघ्र पूरा करें।
बैठक में एसीईओ ललित कुमार शर्मा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिशाषी अभियंता, विकास अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *