पावटा। राज्य विधानसभा में भजन लाल सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रदेश के सम्पूर्ण बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये समाजसेवी ओपी बायला ने कहा कि बजट में ना तो कोई नीति एवं ना ही कोई योजना है। यह बजट जमीनी वास्तविकता एवं समस्याओं से दूर पूर्ण रूप से दिशाहीन एवं लोगों की अपेक्षाओं के विपरित है। बजट में मध्यम तबके का वर्ग ओर गरीब व अमीर व्यक्ति धनाड़य होगा। साथ ही ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किये जाने को लेकर भी कोई जिक्र नहीं किया गया।

प्रदेश के बजट में ना कोई नीति, ना कोई योजना :- ओपी बायला
ram


