जयपुर। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट की शुरुआत शायराना अंदाज में की है। उप मुख्यमंत्री ने कहा सबकी फ़िक्र में ख़ुद को मैं मिटाती हूँ, हर वादा अपना दिल से निभाता हूँ।राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने कर्तव्यों और जनता के प्रति समर्पण को लेकर एक भावुक बयान दिया है। उन्होंने कहा, “सबकी फ़िक्र में ख़ुद को मैं मिटाती हूँ, हर वादा अपना दिल से निभाती हूँ।”

सबकी फ़िक्र में ख़ुद को मैं मिटाती हूँ, हर वादा अपना दिल से निभाता हूँ : दिया कुमारी
ram


