जिले के पशुपालक मंगला पशु बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं : डॉ. छोटूलाल बैरवा

ram

टोंक। राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालकों बढ़ावा देने और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू की गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटूलाल बैरवा ने बताया कि योजना के तहत पशुपालकों के दुधारु और भारवाहक पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जाएगा। योजना मंे दुधारु गाय, भैंस, ऊंट, भेड़ व बकरी जैसे पशुओं का एक वर्ष के लिए निःशुल्क बीमा होगा। उन्होंने बताया कि यह योजना न केवल पशुपालकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगी बल्कि पशुपालन व्यवसाय को भी प्रोत्साहन देगी। उन्होंने बताया कि योजना के लिए पशुपालक, जन आधार कार्ड की सहायता से मोबाइल फोन में मंगला पशु बीमा योजना ऐप व नजदीकी ई मित्र से अपना निःशुल्क पंजीयन करवा सकते है।
राजीविका की पशु सखियों की बैठक में बीमा पंजीकरण कराने पर दिया जोर
राजीविका की पशु सखियों की बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ. बैरवा ने मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी अमित चौधरी को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पशुपालकों को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। अमित चौधरी ने बताया कि बीमा लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के समस्त जन आधार कार्ड धारक पशुपालक पात्र होंगे। साथ ही, पशुपालकों द्वारा बीमा विभाग की वेबसाइट से आवेदन किया जायेगा तथा लॉटरी द्वारा चयनित पशुपालको के पशु का निःशुल्क बीमा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य के समस्त गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक, समस्त लखपती दीदी पशुपालकों को प्रथम प्राथमिकता से लाभान्वित किया जाएगा। राज्य के गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक, समस्त लखपती दीदी पशुपालकों तथा लॉटरी द्वारा चयनित जनआधार कार्ड धारक पशुपालक के अधिकतम 2 दुधारू गाय, 2 दुधारू भैंस, 1 गाय, 1 दुधारू भैंस, 10 बकरी, 10 भेड 1 ऊंट का निःशुल्क बीमा किया जायेगा।
चौधरी ने बताया कि योजना के तहत उन्हीं पशुओं का बीमा करवाया जायेगा जिसका किसी अन्य पशु बीमा नहीं किया गया हो। पशु की कीमत का मूल्यांकन पशु के स्वास्थ्य, दुग्ध उत्पादन क्षमता, आयु, ब्यात् व नस्ल आदि के आधार पर प्रचलित बाजार मूल्य अनुसार पशु चिकित्सक, पशुपालक एवं बीमा प्रतिनिधि द्वारा आपसी सहमति से किया जावेगा तदापि बीमा के लिये 1 कैटल यूनिट पशु की अधिकतम कीमत 40 हजार रुपये होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *