जिला कलेक्टर ने ली महत्वपूर्ण बैठक, विकास कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

ram

खैरथल। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय सभागार, खैरथल-तिजारा में राजस्व, पंचायती राज एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत पुनर्गठन कार्य तथा नगर निकाय पुनर्गठन कार्य के प्रस्तावों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी क्षेत्र एक साथ नगर निकाय और ग्राम पंचायत दोनों में सम्मिलित न हो। उन्होंने विभागीय समन्वय के तहत क्षेत्र विभाजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, नगर परिषद तिजारा के प्रस्ताव को शीघ्र भेजने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की प्रगति को बढ़ाया जाए तथा अधिक से अधिक किसानों को इन शिविरों से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाएं।
बैठक में संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का निस्तारण जनसुनवाई के सात दिन के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निस्तारण की गुणवत्ता एवं समयसीमा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पटवारियों द्वारा की जा रही गिरदावरियों की प्रगति की समीक्षा की और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जिन पटवारियों का कार्य संतोषजनक नहीं है, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा लाखन सिंह गुर्जर, उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव कुमार, उपखंड अधिकारी मंडावर सुरेश कुमार बलाई, उपखंड अधिकारी कोटकासिम रेखा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय यादव सहित जिले के सभी तहसीलदार, बीडीओ एवं नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *