सरदारशहर। सरदारशहर के विधायक अनिल शर्मा ने विधायक कोटे से करीब 950000 रूपये वार्ड नंबर 27 कि सड़क का स्वीकृत किया था। जो कि सीमेंटेड सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। करीब 25 सालों से इस वार्ड की सड़क की भयंकर दुर्दशा खराब थी। वार्ड के लोगों ने कई बार सभापति राजकरण जी चौधरी और पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा सड़क के लिए अवगत कराया था। उन्होंने सिर्फ सड़क बनाने का आश्वासन ही दिया था। लेकिन सड़क निर्माण नहीं करवाया। वही एक बार तो नगर परिषद में वार्ड के लोगों ने ताला जड़ दिया था। फिर भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ। वार्ड मेंबर याकूब खान ने बताया कि वार्ड के लोगों ने उनको परेशानी बताई। उन्होंने सड़क की दुर्दशा के लिए विधायक अनिल शर्मा से चर्चा की विधायक अनिल शर्मा ने नई सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था और उन्होंने विधायक कोटे से यह सड़क स्वीकृत करवा दी। आज सड़क का निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है। लोहारा गाड़े से लेकर मुख्य सड़क तक यह सड़क बनेगी। यही वार्ड बीजेपी का वार्ड माना जाता है। लेकिन बीजेपी के राज में इस सड़क का निर्माण बिल्कुल भी नहीं हुआ। वही वार्ड के लोग वार्ड मेंबर याकूब खान और विधायक अनिल शर्मा की खुब प्रशंसा कर रहे है।

विधायक कोटे से स्वीकृत नो लाख पच्चास हजार रूपये की वार्ड नम्बर 27 की सड़क का निर्माण शुरू
ram


