बालोतरा। अधिकारी 10 वर्ष से 20 वर्ष एवं 20 वर्ष से अधिक समय से लंबित ड्यू कोर्स के प्रकरणों, राज्यहित वाले प्रकरणों में शीघ्र सुनवाई का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें। प्रभारी अधिकारी माननीय न्यायालय के प्रकरणों के प्रति गंभीरता के साथ कार्य करें। यह बात अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने मंगलवार को जिला कलक्टर सभागार में आयोजित न्यायिक प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
न्याय विभाग की वेबसाइट लाईटस पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि, अपडेशन एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने जवाबदाता से शेष न्यायिक प्रकरणों, पालना से शेष प्रकरणों, अपील से शेष प्रकरणों और अवमानना प्रकरणों की समीक्षा करते हुए माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की पालना सुनिश्चित करते हुए समस्त प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने न्याय विभाग की वेबसाइट लाइट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की नियमित प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी प्रत्येक माह की 01 से 05 तारीख के बीच मासिक रिपोर्ट भरवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 10 वर्ष से 20 वर्ष एवं 20 वर्ष से अधिक समय से लंबित ड्यू कोर्स के प्रकरणों, राज्यहित वाले प्रकरणों में शीघ्र सुनवाई का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर विधि अधिकारी पूनमाराम गोरसिया द्वारा न्यायालयों में आने वाले प्रकरणों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि, अपडेशन व प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित
ram


