बारां। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी शुभम नागर ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाईन आवेदन किए जाने की तिथि पूर्व में विभाग द्वारा 15 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए जाने की पूर्व में निर्धारित तिथि को 23 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ैैव् च्वतजंस के द्वारा ैश्रडै ैडै ।च्च् पर 23 फरवरी 2025 तक विभाग को ऑनलाइन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संशोधित नवीनतम विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के आवेदन तिथि 23 फरवरी तक बढ़ी
ram