17 से 19 फरवरी तक इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे किसान रजिस्ट्री शिविर

ram

झालावाड़। एग्रीस्टैक योजना के तहत झालावाड़ जिले में 17 से 19 फरवरी तक ग्राम पंचायत सालरिया, पिपलोद, रीझोन, थोबडियाखुर्द, पनवासा, बिन्दाखेड़ा, बोरखेड़ी गूजरान, पनवाड़, डोबड़ा, कुण्डला, उन्हेल, तिसाई, देवगढ़, कुण्डीखेड़ी, आंकखेड़ी, गोविन्दपुरा, सोयला, सिरपोई, सलोतिया, बड़बद, कोलूखेड़ी मालियान में किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन होगा।

20 से 22 फरवरी तक यहां आयोजित होंगे शिविर

20 से 22 फरवरी तक ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा, झूमकी, देवरी, कुशलपुरा, डूंगरगांव, चुरेलिया, देवरीचंचल, जरगा, दहीखेड़ा, रोझाना, पाडलिया, लुहारिया, दोबड़ा, मोगरा, गुराड़ियामाना, धरोनिया, सुवांस, चछलाव, बोलियाबुजुर्ग, खेरखेड़ा, ठीकरिया में किसान रजिस्ट्री शिविर आयोजित किये जाएंगे।
उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने बताया कि शिविर में किसान अपनी विशिष्ट फार्मर आईडी बनवाने हेतु आधार कार्ड, जमाबंदी की प्रति एवं आधार से लिंक मोबाइल नम्बर अवश्य साथ लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *