झालावाड़। जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए हर संभव प्रयास करें, इससे जिले को प्रगति के पथ पर चलने की राह प्रशस्त होती है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित किसी भी समस्या का सकारात्मकता के साथ समाधान हो।
बैठक में जिला कलक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेन्टर में विभिन्न परिवारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को मौके पर जाकर संबंधित परिवारों के साथ समझाइश कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर में सुलभ कॉम्पलेक्स निर्माण के संबंध में चर्चा करते हुए इसकी क्षमता वृद्धि हेतु नगर परिषद् एवं उद्योग संघ के प्रतिनिधियों के साथ पुनः सर्वे करवाने के निर्देश दिए। वहीं चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर में अतिक्रमण कर गुमटियां एवं सब्जी की दुकाने लगाने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश रिको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए। इस दौरान उन्होंने भवानीमण्डी में कोटा स्टोन यूनिट के वेस्ट मटेरियल हेतु डम्पिंग यार्ड बनाने के लिए स्थानीय सरपंच के साथ समन्वय स्थापित कर जमीन का चयन करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए।
बैठक में जिला कलक्टर द्वारा औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेन्टर झालरापाटन में आवासीय एवं व्यावसायिक सप्लाई को अलग-अलग फीडर से जोड़ने, औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेन्टर झालरापाटन में डम्पिंग यार्ड के सीमांकन, झालावाड़ कोटा स्टोन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन में डम्पिंग यार्ड से एकत्रित शुल्क के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने, रिको औद्योगिक क्षेत्र झालावाड़ में द्वितीय फेज में रोड़ लाइट लगवाने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान औद्योगिक संघों एवं इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भी औद्योगिक क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया। जिसमें ग्रोथ सेन्टर झालरापाटन में रोड़ साइड पर बिजली के तार झूलने एवं औद्योगिक क्षेत्रों में आए दिन चोरी की वारदात होने की समस्या बताई गई जिनके निस्तारण के लिए जेवीवीएनएल के अधिशाषी अभियंता को झूलते तारों को सही करवाने एवं चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने हेतु पुलिस विभाग के माध्यम से कार्यवाही करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही औद्योगिक संघों एवं इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रोथ सेन्टर में खाली जमीन पर वेयरहाऊस बनवाने एवं तालाब गहरीकरण का कार्य करवाने का सुझाव भी दिया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर औद्योगिक क्षेत्र ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष सोहन सिंह शक्तावत, कोटा स्टोन स्माल स्केल इण्ड. झालावाड़ के अध्यक्ष विशाल मित्तल, कोटा स्टोन इण्ड. ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह तंवर, कोटा स्टोन स्माल स्केल इण्ड. भवानीमण्डी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, कोटा स्टोन ऐसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनवर हुसैन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक वी.के. विजय सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

औद्योगिक क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए प्रयास करें : जिला कलक्टर
ram


