3 दिन में भारत ऐसा क्या-क्या लेकर आएगा, जिसका जोर पाकिस्तान पर आजमाएगा?

ram

मुल्क में राष्ट्रीय शोक के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा। लेकिन सीमा पर राष्ट्रीय शोक चलने की बात नई है। भारत के प्रधानमंत्री आज जैसे ही पेरिस और वाशिंटन के दौरे पर गए हैं। इस्लामाबाद से लेकर रावलपिंडी तक हलचल तेज हो गई है। तमाम पाकिस्तान के हुक्मरान, उनके फौजी, जनरल उनका दिल बैठने लगा है। पाकिस्तान में इस बात का शोर जोर पकड़ रहा है कि राफेल मरीन, न्यूक्लियर सबमरीन, अटैक ड्रोन, फिफ्थ जेनरेशन के फाइटर जेट, एडवांस तकनीक ये सब भारत तीन दिन में लेकर आएगा और इसका जोर पाकिस्तान पर आजमाएगा। इधर भारत के प्रधानमंत्री पेरिस, वाशिंगटन के दौरे के लिए निकले उधर पाकिस्तान की पब्लिक और विशेषज्ञ माथा पकड़ कर बैठ गए हैं। कहा जा रहा है कि भारत फ्रांस और अमेरिका से बड़ी डिफेंस डील करने वाला है। तकनीक में बहुत आगे बढ़ने वाला है। जिससे उसकी ताकत 10 गुणा बढ़ जाएगी।

पाकिस्तान को पूरा यकीन है कि फ्रांस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री जब लौटेंगे तो उनके पास वो तारीख होगी जब तक भारत की नौसेना को राफेल मरीन फाइटर जेट से लैस होना है। ये खतरनाक लड़ाकू विमान भारत के एयरक्रॉफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत में तैनात किए जाने हैं। राफेल मरीन के आईएनएस विक्रांत में तैनात होने का मतलब है कि पाकिस्तान के युद्धपोत डेंजर जोन में आ जाएंगे। इसके अलावा पाकिस्तान के समुंदर के पास मौजूद न्यूक्लियर प्लांट पर भी खतरा मंडराने लगेगा। यही सोच सोच कर पाकिस्तान के एक्सपर्ट भारत के प्रधानमंत्री की पिछली फ्रांस वीजिट को भी याद कर रहे हैं। फ्रांस के साथ भारत की जो बड़ी डिफेंस डील हो सकती है। उसमें राफेल के अलावा सबमरीन से जुड़े समझौते भी शामिल हैं। भारत और फ्रांस के बीच तीन स्कार्पियन क्लास पंडुब्बियों का सौदा होना है। फ्रांस के साथ ये सौदा 38 हजार करोड़ रुपए का होगा। जिसमें पानी के भीतर लंबे वक्त तक टिकने के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रब्लशन यानी एआईपी भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *