शिक्षा संवाद पत्रिका का हुआ विमोचन, नवाचारों और शोधों से लाभान्वित होगा जिला

ram

धौलपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका शिक्षा संवाद के द्वितीय संस्करण का विमोचन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी द्वारा किया गया। यह पत्रिका जिले में शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, सुधार और शोध को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। डाइट प्रधानाचार्य महेश कुमार मंगल ने बताया कि इस पत्रिका के साथ-साथ 5 शोध पुस्तकों एवं 6 ब्रोशरों का भी विमोचन किया गया। इन पुस्तकों में संयुक्त स्तरीय, जिला स्तरीय, डर्फ स्तरीय और प्रभाग स्तरीय शोध शामिल हैं, जो न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य के शिक्षा क्षेत्र के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। पत्रिका जिले के सभी पीईईओ कार्यालयों में वितरित की जाएगी और अप्रैल माह के बाद डाइट की वेबसाइट पर भी अपलोड करवा दी जायेगी।
डाइट के आईएफआईसी प्रभागाध्यक्ष नीरज मित्तल ने बताया कि इन शोध पुस्तकों में जिले के नवाचारी शिक्षकों द्वारा क्रियात्मक शोध, सर्वे शोध और केस स्टडी की गई हैं, जिनसे शिक्षकों को नवाचार अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। इस पत्रिका में शिक्षा नीति और सुधार, पाठ्यक्रम एवं शिक्षण विधियों, विद्यार्थी विकास, साहित्य सृजन, प्रेरणादायक आलेख और अन्य समसामयिक विषयों पर आधारित आलेख सम्मिलित किए गए हैं।
पत्रिका में शिक्षा जगत के लिए बहुआयामी आलेख प्रकाशित किये गए हैं, जिनमें शिक्षकों को नई शिक्षण विधियों और नवाचारों की जानकारी मिलेगी। विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, योग शिक्षा, खेलों के महत्त्व और कृषि शिक्षा जैसे विषयों पर प्रेरणा मिलेगी। शिक्षा नीति पर शोधकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को उपयोगी जानकारी उपलब्ध होगी। अभिभावकों को अपने बच्चों के शैक्षिक विकास में सहयोग करने के लिए मार्गदर्शन मिलेगा। प्रकाशित पाँच शोध पुस्तकों में डाइट द्वारा आयोजित जिले के नवाचारी शिक्षकों द्वारा क्रियात्मक शोध, केस स्टडी तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं पर किये गए सर्वे शोध जो कि जिला और संयुक्त स्तर के हैं उनको अंकित किया गया है। इस बार इन शोधों में जिले के शिक्षकों द्वारा शोध विशेषज्ञ जयसिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में शोध विश्लेषण के विश्वनीय तरीकों टी और एनोवा विश्लेषण को काम में लिया गया है। विभिन्न प्रकार के शोध आयोजित किये गए हैं, जिनसे शिक्षा जगत लाभान्वित हो सकेगा और जिले के शोध कार्यों को एक नई दिशा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *