आरोग्य मेले के तीसरे दिन औषधि पादप प्रदर्शनी को आमजन ने सराहा

ram

धौलपुर। संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के अंतर्गत रविवार को धौलपुर एसडीएम डॉक्टर साधना शर्मा ने आरोग्य मेले का भ्रमण किया एवं आयुष पद्धति द्वारा दी जा रही सेवाओं को सराहा।आमजन ने आयुर्वेद के साथ होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति का लाभ प्राप्त किया एवं विभिन्न औषध निर्माता कंपनियों द्वारा लगाई गई स्टॉल पर औषधि प्रदर्शन से भी आमजन ने काफी लाभ प्राप्त किया। कपिग थेरेपी, अग्निकर्म, पंचकर्म एवं योग एवं प्राकृतिक द्वारा विभिन्न रोगों से बचाव हेतु आमजन ने लाभ प्राप्त किया ।
संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारों के साथ-साथ विभागीय चिकित्सकों कंपाउंडरों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई जिनको मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। व्याख्यान प्रभारी डॉ दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को डॉ रमेश अरुण भरतपुर एवं डॉक्टर समसुल हसन तारीक भरतपुर द्वारा व्याख्यान दिया गया। आमजन को रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेद काढ़े का वितरण किया गया। प्रातः कालीन योग सत्र में योग द्वारा लोगों को लाभान्वित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *