हंगामे के साथ हुई पालिका की बजट बैठक

ram

रतनगढ़। स्थानीय नगरपालिका की बजट बैठक आज रविवार को हंगामेदार रही। पट्टो में भ्रष्टाचार एवं विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए पार्षदों ने बैठक में हंगामा कर दिया। हंगामे के साथ शुरू हुई बैठक में आलम यह था कि कांग्रेस पालिकाध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस के ही पार्षदों ने उनके वार्डों के साथ विकास कार्यों में भेदभाव करने व भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक पुसाराम गोदारा उपस्थित थे। अधिशाषी अधिकारी डॉ सहदेव चारण ने बैठक में बजट एवं एजेंडा रखा, तो पार्षदों ने गत बैठक की प्रोसिडिंग सदन के समक्ष रखने की बात को लेकर हंगामा करने लगे। पार्षद मुख्तयार खान द्वारा वार्ड में विकास कार्य नहीं होने से दुखी होकर सदन के समक्ष मुर्गा बन गए और अपना आक्रोश जताया। वहीं कुछ पार्षद सदन में अपनी बात रखने के लिए आपस में उलझ गए। पार्षदों ने पट्टों के लिए आई 400 फाइल नगरपालिका से नदारद होने एवं पालिका चैयरमैन द्वारा खुद के व अपने पति के नाम से पट्टे जारी करने का भी जमकर विरोध किया। पार्षदों ने क्षेत्र में होंरहे अवैध निर्माण को लेकर भी जमकर मुद्दा उठाया, उन्होंने ने कहा मीडिया में बड़ा मुद्दा प्रकाशित होने के बाद भी अवैध निर्माण फिर से शुरू हो गए। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 117 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपए का बजट सदन के समक्ष रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही प्रेस क्लब के लिए बैठक में जमीन आवंटन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष शाहरुख खान सहित 45 में से 43 पार्षद उपस्थित रहे। बैठक में पार्षद रामकिशन माटोलिया, राजेन्द्र बबेरवाल, राजेश गहलोत, मुख्तियार खान, अरविंद चाकलान, मनीष कंवल, लालचंद प्रजापत सहित कई पार्षदों ने आरोप प्रत्यारोप लगायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *