झालावाड़। एग्रीस्टैक योजना के तहत झालावाड़ जिले में 10 फरवरी को ग्राम पंचायत रीछवा, खेड़ला, बैरागढ़, हरिगढ़, कुमठिया, दुधालिया, पिपलिया, कोटड़ी, कालीतलाई, कनवाड़ी व दांगीपुरा में किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन होगा। उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने बताया कि शिविर में किसान अपनी विशिष्ट फार्मर आईडी बनवाने हेतु आधार कार्ड, जमाबंदी की प्रति एवं आधार से लिंक मोबाइल नम्बर अवश्य साथ लाएं।
सोमवार को इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे किसान रजिस्ट्री शिविर
ram