जिले में निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की सख्ती, अधिकारियों को निर्देश

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार नगर निकाय क्षेत्र में चल रहे प्रमुख निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों की समीक्षा एवं भविष्य में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परियोजना अधिकारी, शाहबाद जबर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक कलेक्ट्रेट परिसर एडीएम बारां के कक्ष में संपन्न हुई, जिसमें पुलिस उप अधीक्षक ओमेन्द्र सिंह शेखावत, सीआई योगेश चौहान, प्रोजेक्ट अधिकारी, आरएसआरडीसी ललित मेघवाल, अधिशाषी अभियंता अजय सिंह एवं नगर परिषद कनिष्ठ अभियंता श्याम मनोहर गौतम सहित प्रशासन एवं निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एडीएम ने सभी विभागों को निर्माण कार्यों, सार्वजनिक स्थलों एवं औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से मजदूरों की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सभी कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपकरणों, हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता अनिवार्य होनी चाहिए।
एडीएम ने बैठक में नगर निकाय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान घटित घटनाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों में मजदूरों एवं कारीगरों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य उपयोग करना सुनिश्चित करें, बिना सेफ्टी उपकरण के किसी भी मजदूर से कार्य न करवाया जाए। निर्माण स्थलों पर सुरक्षा संबंधी चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। जोखिमपूर्ण कार्यों को केवल प्रशिक्षित मजदूरों से ही करवाया जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जहां खुदाई हो रही है, वहां किसी भी मजदूर को नीचे न उतारा जाए, बल्कि मशीनों से खुदाई करवाई जाए।
एडीएम ने निर्देश दिए कि ठेकेदारों और निर्माण एजेंसियों को सुरक्षा मानकों का पालन कराने हेतु पाबंद किया जाए एवं समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। एडीएम एवं परियोजना अधिकारी, शाहबाद ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा नियमों का पूर्णत: पालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *