खैरथल। समीपवर्ती ग्राम इस्माईलपुर के पी एम श्री रा.बा. उ. मा. विद्यालय में कैरियर मेले का आयोजन दिनांक 10/02/25 को विद्यालय खेल मैदान में होगा। कैरियर मेलें में विद्यालय के कक्षा १ से 12 तक समस्त विद्यार्थी भाग लेगें । विभिन्न गतिविधियों में सभी विद्यार्थियों को भाग लेने का अवसर दिया जायेगा । इसमें कैरियर जानकारी बूथ, कैरियर परामर्श, इंटरैक्टिव कैरियर वार्ता, व्यावहारिक गतिविधियाँ, कैरियर क्विज प्रतियोगिता, अनुमवाई नेटवर्किंग कौशल कार्यशालाएँ एवं कैरियर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श कैरियर पर परामर्श दिया जायेगा।

पी एम श्री रा. बा.उ.मा.वि. इस्माईलपुर में कैरियर मेला सोमवार को
ram