अगर मुझे भी कुर्सी से प्रेम होता, तो मैं भी भाजपा के साथ हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री बन जाता : तेजस्वी यादव

ram

पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कोई विचारधारा नहीं है, उनका प्रेम सिर्फ कुर्सी के प्रति है। तेली समाज हुंकार रैली को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि तेली समाज अगर एक कदम “हमारे साथ चलेगा, तो हम चार कदम उनके साथ चलेंगे”। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, “वह बार-बार पलटी मारते हैं। वे हमारे चाचा हैं, बुजुर्ग हो गए हैं, लेकिन उनके राजनीतिक इतिहास को देखें तो उनकी कभी कोई विचारधारा नहीं रही, उन्हें सिर्फ कुर्सी से प्यार है। अगर मुझे भी कुर्सी से प्रेम होता, तो मैं भी भाजपा के साथ हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री बन जाता।” राजद नेता ने कहा, “हम कमिटेड लोग हैं, जो कहते हैं, वही करते हैं।” उन्होंने लोगों से बिहार के लिए एक मौका मांगा और कहा कि उनकी उम्र भले कम है, लेकिन कच्ची जुबान नहीं है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के लायक नहीं हैं। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को भी उन्होंने “दुर्गति यात्रा” बताया। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनी और नौकरी देने की बात की, तब नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा क्या अपने घर से लाकर दोगे। लेकिन, अब वही रोजगार और नौकरी के नारे वाले पोस्टर और बैनर पटना की सड़कों पर लगवा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि पहले 17 साल नौकरी, रोजगार के लिए क्यों नहीं सोचा।

तेजस्वी यादव ने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा। महागठबंधन की सरकार में शिक्षकों से लेकर आंगनबाड़ी, तालीमी मरकज सबके मानदेय को बढ़ाने की भी उन्होंने चर्चा की। राजद नेता ने कहा, “आज जो हम कमिटमेंट कर रहे हैं, उसे न पूरा किया तो आप जो सजा देना चाहें, दे सकते हैं। 20 साल आपने नीतीश और भाजपा का देख लिया।” तेजस्वी ने अपने संबोधन में कई योजनाओं का वादा किया, जिसमें ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये महीना देने, बिहार के हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने और लाखों युवाओं को नौकरी देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *