जयपुर। युवा साथी संगठन ने जयपुर में एक समुदाय पोषण अभियान एवं वितरण ड्राइव का आयोजन किया, रोहित यादव जी एवं रिया पवार जी इस कार्यक्रम के संयोजक रहे । जिसमें 20 झुग्गी बस्तियों और 4 बाल देखभाल एवं शिक्षा केंद्रों के 3,000 बच्चों को 5,000 न्यूट्रिशन बार वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के पोषण स्तर को सुधारना और संतुलित आहार के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। अभियान के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने बच्चों और उनके परिवारों से संवाद कर स्वस्थ भोजन और पोषण के महत्व पर चर्चा की।
युवा साथी संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह अभियान बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संगठन ने भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया है, जिससे समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य और पोषण संबंधी आवश्यक संसाधन पहुँच सकें। स्थानीय समुदाय और लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास बताया।



