जिला कलक्टर ने किया आरोग्य मेले का शुभारंभ, तीन दिन तक चलेगा मेला

ram

धौलपुर। भरतपुर संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का उद्घाटन शुक्रवार को मेला ग्राउंड नगर परिषद मचकुंड रोड धौलपुर में किया गया। आरोग्य मेले का उद्घाटन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र पाराशर भाजपा जिला अध्यक्ष धौलपुर ,माननीय सभापति खुशबू सिंह, डॉ. शिवचरण कुशवाहा भाजपा नेता एवं अन्य समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सतीश कुमार लवानिया नोडल प्रभारी एवं अतिरिक्त निदेशक संभाग भरतपुर ने की। आरोग्य मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि परम्परागत भारतीय चिकित्सा पद्धतियां रोग शमन के साथ-साथ स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर बल देती हैं। आयुष रोग होने से पहले की विधा है। ये पद्धतियां यह सुनिश्चित करती हैं कि रोग शरीर में प्रवेश ही न करे और यदि रोग होता भी है तो प्राकृतिक तरीकां से उसका शमन किया जाये। इसके द्वारा अनेक जीर्ण व्याधियों का उपचार पंचकर्म ,जोंक, क्षार सूत्र, अग्निकर्म, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, कपिंग, आदि के द्वारा किया जाता है। डॉ मनोज शर्मा सहायक नोडल अधिकारी एवं उप निदेशक धौलपुर ,मेला प्रभारी डॉ. रमाकांत मिश्रा ,एवं सहायक मेला प्रभारी डॉ.सुभाष श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों को सभी चिकित्सा पद्धतियां एवं स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया। मेला प्रभारी डॉ रमाकांत मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर संभाग के सभी जिलों के आयुर्वेद चिकित्सक, कंपाउंडर और परिचारको एवं धौलपुर की सभी कार्मिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर 3485 रोगी लाभान्वित हुए। डॉ. विनोद गर्ग संभागीय समन्वयक एवं डॉ .अनिल झा ने बताया कि मेला स्थल पर प्रतिदिन शाम 7 से 9ः00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रातः 7ः00 बजे योगाभ्यास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *