जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का शुभारंभ शनिवार को, जिले के सरदारशहर में 17 फरवरी तक चलेगा मेला

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिले के सरदारशहर मुख्यालय पर जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का शनिवार, 08 फरवरी को सवेरे 11 बजे शुभारंभ किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक जयप्रकाश ने बताया कि जिले के सरदारशहर उपखंड मुख्यालय स्थित ताल मैदान में 17 फरवरी, 2025 तक जिला स्तरीय अमृता हाट मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों व महिलाओं द्वारा निर्मित व मूल्य संवर्धित उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री की जाएगी। इसी के साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी जिलेवासियों से मेले में शिरकत करने हेतु अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *