बालोतरा। नार्काे कोर्डिनेशन सेंटर तंत्र की जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने जिले में मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नशा मुक्त अभियान के तहत संचालित गतिविधियों और नशा छोड़ने वालों के फॉलोअप पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि जिले में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों, मनोचिकित्सा क्लीनिक, मेडिकल स्टोर्स और फार्मा एजेंसियों की औचक जांच की जाये। मेडिकल स्टोर्स के औचक निरीक्षण के निर्देश देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाये। अनियमितता मिलने पर संबंधित का लाईसेंस सस्पेंड किया जाये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह ने नशीली दवाओं का निर्माण करने वाले संस्थानों की जांच के निर्देश देते हुए कहा कि औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा गांवों, कस्बों में संचालित मेडिकल स्टोर्स की जांच के दौरान एनडीपीएस घटक दवा मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। साथ ही विभाग और संबंधित एजेंसियां आपसी समन्वय से जिले में नशीली दवाओं की बिक्री रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति विद्यालय, कॉलेज एवं बाजार में कहीं भी नशीली दवाओं को बेचते दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत ही 9530438083 व्हाटस अप नंबर पर करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश मीणा, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र सिंह समेत कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

नार्काे कोर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित
ram


