नीति आयोग के पर्यवेक्षण दल ने आकांक्षी ब्लॉक फतेहगढ़ में ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों के साथ की समीक्षा बैठक

ram

जैसलमेर। नीति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के पर्यवेक्षण दल ने आज गुरुवार को आकांक्षी ब्लॉक फतेहगढ़ में ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी शिवा जोशी, विकास अधिकारी कैलाश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

राजीविका के सी.एल.एफ भेसडा के साथ की बैठक

फील्ड विजिट के लिये ज़िला प्रशासन की तरफ़ से नोडल श्री देरावरसिंह राठौड़ ज़िला कोषाधिकारी जैसलमेर ने बताया कि नीति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के पर्यवेक्षण दल ने फील्ड विजिट कार्यक्रम के तहत राजीविका के सी.एल.एफ भेसडा की महिलाओं के साथ सी.एल.एफ की आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली और महिलाओ के साथ संवाद किया। पर्यवेक्षण दल के सदस्य एयर कोमोडोर श्री एन सतीश, एयर कोमोडोर श्री सैलानी, सीनियर टेलीकॉम ऑफिसर श्री जयप्रकाश, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री हेमाराम जरमल, जिला प्रबंधक आजीविका श्री अशोक पालीवाल, पंचायत समिति भणियाणा के विकास अधिकारी श्री हनुमान राम साथ रहे।

कलस्टर लेवल फेडरेशन भेसडा के अध्यक्ष सोहन कंवर, आरपी गुड्डी, एरिया कॉर्डिनेटर पूजा ने सी.एल.एफ के अंतर्गत आने वाले ग्राम सगठन, समूहों के द्वारा संचालित आजीविका गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । राजीविका के परियोजना प्रबंधक श्री हेमाराम जरमल ने राजीविका जैसलमेर के द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। पर्यवेक्षण दल ने समूह की महिलाओ से संवाद किया जिसमे स्वरूप कंवर ने अपनी कहानी अपनी जुबानी बताई की वह किस प्रकार राजीविका के समूह से जुड़ कर आय संवर्धन की ओर सशक्त हुई । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बेतीना के सरपंच प्रतिनिधि श्री मूलाराम, ओला सरपंच प्रतिनिधि श्री रघुवर सिंह ,ग्राम विकास अधिकारी भेसड़ा श्री आवड सिंह, ब्लॉक फेलो श्री ओमप्रकाश, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक भणियाणा के श्री रामलाल जाट, श्री भोजराज जयपाल, श्री भगवानाराम सहित समूह से जुडी 200 महिलाए उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन राजीविका के जिला प्रबंधक आजीविका अशोक पालीवाल ने किया। इस दौरान पर्यवेक्षण दल ने मछली पालन, उष्ट्र पालन की साइटों का अवलोकन किया गया एवं जीरे की खेती, अन्य क़ृषि सहित पशु उत्पादों की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *