सचिव द्वारा किया गया न्यायिक मजिस्ट्रेट सैंपऊ एवं अधिवक्तागण के साथ मीटिंग का आयोजन

ram

धौलपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 08 मार्च 2025 को संपूर्ण प्रदेश में इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, बैंक के ऋण संबंधी मामले, एनआई एक्ट के प्रकरण व राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सतीश चंद के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेखा यादव द्वारा न्यायालय परिसर सैंपऊ में न्यायिक मजिस्ट्रेट सैंपऊ रेणु कुमारी गोयल एवं अधिवक्तागण के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।
सचिव यादव द्वारा 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रैफर एवं निस्तारण कराये जाने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त अधिवक्तागण के समुचित सहयोग बाबत् अधिवक्तागण के साथ मीटिंग आयोजित कर विचार विमर्श किया गया। सचिव द्वारा मीटिंग के दौरान अधिवक्तागण को इस हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया तथा अधिवक्तागण की समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा अधिवक्तागण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अपना समुचित सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने आमजन से अपील की, कि लोक अदालत के माध्यम से पक्षकार आपसी सुलह वार्ता एवं समझौते से अपने मुकदमों का निस्तारण करवा कर सस्ता, सुलभ व शीघ्र न्याय प्राप्त कर लोक अदालत का लाभ उठायें।
इस अवसर पर एडवोकेट प्रमोद परमार, एडवोकेट दीपक शर्मा, एडवोकेट विजेन्द्र, बृजेश, कुलदीप, भानु प्रताप, कृष्णकांत परमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक सुरेन्द्र सिंह व संदीप कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *