झालावाड़। एग्रीस्टैक योजना के तहत ग्राम पंचायत अकतासा, थरोल एवं अमृतखेड़ी में आयोजित किए जा रहे किसान रजिस्ट्री शिविरों का गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शिविरों में किसानों से संबंधित योजनाओं के साथ आमजन से जुड़ी विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित किए जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी भी ली।
शिविरों के अवलोकन के दौरान जिला कलक्टर ने शिविरों में लगाए गए प्रत्येक काउन्टर पर जाकर संबंधित कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले सभी किसानों के कार्यों को संवेदनशीलता एवं पूर्ण तत्परता के साथ सम्पादित करना सुनिश्चित करें और उनकी समस्या के समाधान का हर संभव प्रयास करें। जिला कलक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत के प्रत्येक किसान जिनके नाम जमीन है उनका एग्रीस्टैक योजना में पंजीकरण कर उन्हें विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान करें।
साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना आदि लोककल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पात्र व्यक्तियों की ई-केवाईसी एवं जनाधार सीडिंग के कार्यों को शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों की राजस्व संबंधी विभिन्न समस्याओं यथा खाता विभाजन, गैर खातेदारी से खातेदारी, नाम शुद्धीकरण इत्यादि कार्यों को भी शिविरों के दौरान सम्पादित करें।
जिला कलक्टर ने किसानों से आह्वान किया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे किसान रजिस्ट्री शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं ताकि उन्हें बाद में किसी प्रकार परेशानी से नहीं गुजरना पड़े। उन्होंने शिविरों के दौरान किसानों की बनाई जा रही 11 अंको की विशिष्ट फार्मर आईडी के माध्यम से भविष्य में मिलने वालों लाभों की जानकारी भी दी। वहीं किसानों को शिविरों में जिला कलक्टर द्वारा विशिष्ट फार्मर आईडी की एनरोलमेन्ट स्लीप प्रदान की गई।
झालावाड़ जिला राज्य में रहा प्रथम
एग्रीस्टैक योजना के तहत प्रारम्भ हुए किसान रजिस्ट्री शिविरों में किसानों द्वारा 11 अंकों विशिष्ट फार्मर आईडी बनाने के लिए बड़ी संख्या में भागीदारी एवं जिला प्रशासन की सक्रियता से शिविरों के प्रथम दिन बुधवार को रजिस्ट्रेशन के कार्य में झालावाड़ जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। शिविरों के दौरान उपखण्ड अधिकारी विकास प्रजापति, तहसीलदार रामकुमार पुनिया, तहसीलदार रतनलाल भील, विकास अधिकारी आदेश कुमार मीणा, स्थानीय सरपंच अर्चना मीणा, सीमा मीणा, रमेश मेघवाल सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।



