टोंक। उपखंड अधिकारी टोंक हुक्मीचंद रोहलानिया की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बरवास में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में मनरेगा जॉबकार्ड, रोड़ लाईट लगाने, अतिक्रमण हटाने एवं पुलिया निर्माण करने जैसी समस्याएं सामने आई। जनसुनवाई में एसडीएम रोहलानिया ने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का हल तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभागों से समस्याओं की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में समस्त ग्रामवासियों ने पशुचिकित्सक लगाने, विद्युत तार सही, एनिकट की मरम्मत, रपटा ऊंचा कराने, छाणबास वाले रास्ते पर पुलिया मरम्मत, नाली सफाई, चरागाह से अतिक्रमण हटाने, आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका की नियुक्ति करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
इसी तरह ग्राम के सरपंच ने पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से करने, जितेंद्र सिंह ने बजरी एवं कचरे को उठाने, समस्त ग्रामवासियों ने चूली से बरवास जाने वाले रास्ते पर पुलिया की ऊंचाई करने, रोडवेज बस का संचालन करने, ओवर लोडिंग बजरी के ट्रक की आवाजाही बंद करने तथा ग्रामीण रामसहाय मीना ने कुएं को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की गुहार लगाई। रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी रोहलानिया ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करवाएं जाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार मानवेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी के निजी सहायक मंजीत वर्मा समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

एसडीएम की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बरवास में रात्रि चौपाल आयोजित
ram


