बालोतरा। उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को बालोतरा पंचायत समिति सभागार में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की समीक्षा करते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को योजना के तहत भेड़ एवं ऊंट का अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करने को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि योजना के तहत पशुपालकों के दुधारु और भारवाहक पशुओं का निशुल्क बीमा करना है। दुधारु गाय, भैंस, ऊंट, भेड़ व बकरी जैसे पशुओं का एक वर्ष के लिए निशुल्क बीमा होगा। उन्होंने बताया कि यह योजना न केवल पशुपालकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि पशुपालन व्यवसाय को भी प्रोत्साहन देगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के लिए अपने जन आधार कार्ड की सहायता से मोबाइल फोन में मंगला पशु बीमा योजना ऐप व नजदीकी ई मित्र से अपना निशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं। इस अवसर पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर डॉ. भैरूलाल जीनगर ने बताया कि बालोतरा ब्लॉक का टारगेट 96 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। उपखण्ड अधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित कार्मिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में विकास अधिकारी हीराराम कलबी के साथ पशुपालक विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
ram


