38वां राष्ट्रीय खेल : तीरंदाजी में DSP रजत चौहान और वूशू में शुभम गोरा ने जीता गोल्ड

ram

जयपुर : उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित हुए 38वें नेशनल गेम्स में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. पुलिस विभाग में DSP पद पर कार्यरत राजस्थान के रजत चौहान ने तीरंदाजी की कंपाउंड स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. इसी के साथ टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता.रजत ने व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले मैच में सिमरनजोत सिंह (पंजाब) को 147-141 से हराया. प्री क्वाटर फाइनल मैच में उदय कंबोज (पंजाब) को 150-148 से हराया, क्वाटर फाइनल मैच में रिषभ यादव (हरियाणा) को 149-148 से हराया. इसके बाद सेमी फाइनल मैच में कुशल दलाल (हरियाणा) को 146-145 से हराया और फाइनल मैच में ऋतिक शर्मा (जम्मू कश्मीर) को 144-143 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इसी के साथ 150 में से 150 का स्कोर मारकर रजत चौहान ने नेशनल गेम्स का रिकॉर्ड भी बनाया. राजस्थान कंपाउंड की पुरुष टीम में रजत चौहान, सिद्धार्थ दूधवाल, जसमीत सिंह, अजय सिंह शेखावत शामिल थे. कोच डॉ. सुबीर देबनाथ एवं गजेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन से टीम स्पर्धा के क्वाटर फाइनल मैच में पंजाब को 232-229 से हराया. सेमीफाइनल मैच में हरियाणा से 227-232 से हार का सामना करना पड़ा. जम्मू कश्मीर को 229-222 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया.शुभम ने जीता गोल्ड : उद्योग एवं वाणिज्‍य विभाग में कनिष्‍ठ सहायक पद पर कार्यरत शुभम गोरा को 38वें नेशनल गेम्‍स में वूशू में गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. इस मौके पर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एस एस शाह सहित अन्य अधिकारियों ने उद्योग भवन में गोरा को माला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं दी. शाह ने बताया कि यह मेडल उद्योग विभाग के लिए बेहद खास है. विभाग आगे भी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सकारात्मक माहौल देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *