पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पचपहाड़ की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई सम्पन्न

ram

झालावाड़। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पचपहाड़ की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को विद्यालय में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को विद्यालय के मुख्य गेट से एप्रोच रोड तक का सीसी रोड़ बनाने के निर्देश दिए। वहीं विद्यालय के पीछे बाउण्डरी वाॅल के पास स्थित सुअरों का बाड़ा एवं कचरे के ड़िम्पंग यार्ड को हटाए जाने, विद्यालय परिसर में जमीन के समतलीकरण करवाने एवं कंटीली झाड़ियों को कटवाने, पेड़-पौधो की छटाई करवाने, विद्यालय के कचरे के निस्तारण हेतु नगर पालिका के कचरा वाहन को प्रतिदिन विद्यालय में भिजवाने एवं एप्रोच रोड़ पर स्ट्रीट लाईट लगवाने के संबंध में नगर पालिका भवानीमण्डी के अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए चिकित्सा विभाग के माध्यम से सेनेट्री वेण्डिग मशीन की व्यवस्था करवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालय के आसपास होटल व रिसोर्ट में निर्धारित समयावधि के पश्चात् बजने वाले डीजे व लाउड स्पीकर पर पाबंदी लगाने हेतु उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी श्रद्धा गोमे, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, विद्यालय के प्राचार्य दयाशंकर चतुर्वेदी, चिकित्सा विभाग से डाॅ. रोहिताश, राजकीय बिड़ला महाविद्यालय के प्राचार्य मनीष गुप्ता, जनप्रतिनिधि विष्णु शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *