15 फरवरी तक कराएं पेंशन सत्यापन बिना सत्यापन अटकेगी पेंशन सहायता राशि

ram

धौलपुर। सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजनान्तर्गत सम्मिलित वृद्वावस्था पेंषन योजना, निःषक्त पेंषन योजना, विधवा पेंषन योजना, राजस्थान सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमान्त वृद्वजन कृषक सम्मान पेंषन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विषेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृ़द्वावस्था सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत जिले में ब्लॉक बाड़ी में 6 हजार 929, ब्लॉक बसेडी में 4 हजार 168, ब्लॉक धौलपुर में 7 हजार 565, ब्लॉक राजाखेडा में 6 हजार 171, ब्लॉक सरमथुरा में 3 हजार 4 एवं ब्लॉक सैंपऊ में 6 हजार 253 सहित कुल 34090 लाभार्थियों का पेंशन सत्यापन बकाया है। समाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी ई-मित्र केन्द्र अथवा ई-मित्र कियोस्क-बॉयोमैट्रिक के माध्यम से एवं एन्ड्रॉइड मोबाईल ऐप, संबधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के द्वारा लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाईल पर ओटीपी के माध्यम से पेंशन सत्यापन करवा करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *