बारां से राज्य स्तरीय वाटरशेड़ यात्रा का शुभारंभ

ram

बारां। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण के उद्देश्य से मंगलवार को देशभर में वाटरशेड यात्रा का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से इस अभियान की शुरुआत की। राजस्थान में इस यात्रा की शुरुआत बारां जिले के किशनगंज स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से हुई। पद्मश्री लक्ष्मण सिंह, पद्मश्री श्यामसुन्दर पालीवाल, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन और उपजिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल ने वाटरशेड यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा राजस्थान के 27 जिलों के 110 ब्लॉकों में जल संरक्षण और मृदा संरक्षण का संदेश प्रसारित करेगी।
इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें गांव कुंडी में भूमि पूजन, चरागाह विकास कार्यों में श्रमदान एवं वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण से संबंधित कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में कला यात्रा और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल एवं मृदा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अभियान के दौरान जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संस्थाओं और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समारोह में हजारों लोगों को जल एवं मृदा संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। जिले में वाटरशेड परियोजनाओं के अंतर्गत हुए कार्यों की कॉफी टेबल बुक और पुस्तिका का विमोचन किया गया। साथ ही, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया।
समाज की भागीदारी से होगा जल संरक्षण
वाटरशेड यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को जल प्रबंधन की तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनभागीदारी को सुनिश्चित करना और जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाना है। राजस्थान के विभिन्न जिलों में यह यात्रा जन जागरूकता कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों और संवाद सत्रों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश फैलाएगी।
कार्यक्रम के अंत में जलसंपदा एवं मृदा संरक्षण से संबंधित संवाद सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें विशेषज्ञों ने जल प्रबंधन की तकनीकों पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, एसई मनोज पूरबगोला, एसडीएम मनमोहन वर्मा, सरपंच दुर्गाशंकर नागर, सरपंच गीन्दराज मीणा, सरपंच राधाकिशन मीणा, सरपंच अयोध्या बाई, सरपंच रेखा कुशवाहा, सरपंच द्रोपदी देवी मीणा, मुकेश पाटीदार, डॉ राजेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *