जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत भिलवाड़ी से किसान रजिस्ट्री शिविर का किया शुभारम्भ

ram

झालावाड़। एग्रीस्टैक योजना के तहत बुधवार को झालावाड़ जिले में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा तहसील पचपहाड़ की ग्राम पंचायत भिलवाड़ी से ग्राम पंचायत स्तरीय किसान रजिस्ट्री शिविर का शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा सर्वप्रथम ग्राम भिलवाड़ी निवासी कृषक शैलेष कुमार मेहर को यूनिक फार्मर आईडी की एनरोलमेंट स्लीप प्रदान की गई। इसके पश्चात् जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत अलावा में आयोजित शिविर का अवलोकन कर किसानों को यूनिक फार्मर आईडी की एनरोलमेंट स्लीप प्रदान की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्धारित कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के निर्देश दिए।
शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा एग्रीस्टेक योजना के अन्तर्गत किसानों की जानकारी का व्यापक डेटाबेस तैयार करते हुए प्रत्येक किसान को 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जा रही है। इससे किसानों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सुगमता एवं पारदर्शिता आएगी।
उन्होंने बताया कि एग्रीस्टैक योजना का उद्देश्य किसानों के लिए सस्ता ऋण, उच्च गुणवत्ता वाले कृषि इनपुट, स्थानीयकृत और विशिष्ट सलाह और बाजारों तक अधिक सूचित और सुविधाजनक पहुंच प्राप्त करना एवं आसान बनाना है। शिविरों में एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत डिजिटल रूप में क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री एवं भू-संदर्भित नक्शे का डेटाबेस तैयार किया जाएगा।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविर में किसान आईडी तैयार करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मंगला पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा एवं उपचार सहित पशुपालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक होगी। भविष्य में नामांतरणकरण एवं क्रय पंजीयन की प्रक्रिया में भी फार्मर आईडी का उपयोग किया जा सकेगा।
वहीं जिले में ग्राम पंचायत ढाबलाखींची, बर्डियाबीरजी, खानपुरिया व बोरदा में, सलावद व बड़ाय, इकतासा, थरोल व अमृतखेड़ी, सेमलीखाम, गरबोलिया, डोला व खैराना, बाघेर तथा ग्राम पंचायत जगदीशपुरा में भी शिविर आयोजित कर किसानों को यूनिक फार्मर आईडी की एनरोलमेंट स्लीप प्रदान की गई।
शिविर के दौरान विधानसभा क्षेत्र खानपुर के विधायक सुरेश गुर्जर, पंचायत समिति भवानीमण्डी के प्रधान सुल्तान सिंह, उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी श्रद्धा गोमे, तहसीलदार अब्दुल हफीज, विकास अधिकारी जीनू वर्मा सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *